हर बात का जवाब है, इस दिल में कुछ ख़ास है
हर दिल की ये आवाज है, इस लहू में अब आग है
जय हिंद की ये पुकार है जय हिंद की ये पुकार है
ये जो भ्रष्ट सरकार है इसे अब किसकी प्यास है
क्या कोई राज की बात है या भगवान की आवाज है
फिर अन्ना क्यों साथ है अब अन्ना ही आवाज है
अन्ना ही आवाज है, ये अन्ना की आवाज है
मैं भी अन्ना, तू भी अन्ना
अब तो सारा देश है अन्ना
वन्दे मातरम्,
वन्दे मातरम्
अन्ना ही आवाज है, ये अन्ना की आवाज है
मैं भी अन्ना, तू भी अन्ना
अब तो सारा देश है अन्ना
वन्दे मातरम्,
वन्दे मातरम्