आपके जाने से ये जिंदगी, थम तो न जाएगी
जिंदगी उदास ही सही, जिंदगी जी तो जायेगी
एक अदद प्यार के सहारे, जिंदगी गुजार दूंगा
क्यूँ, रोने से जिंदगी कम थोड़े न हो जायेगी
तसव्वुर में एक ख्वाब, जागा तो सही
जिंदगी जीने का जवाब, आया तो सही
कुछ पल का हसना है, रोने से बेहतर
मरने से, यह जिंदगी सस्ती न हो जायेगी
एक अदद प्यार के सहारे, जिंदगी गुजार दूंगा
क्यूँ, रोने से जिंदगी कम थोड़े न हो जायेगी
क्यूँ, रोने से जिंदगी कम थोड़े न हो जायेगी
तसव्वुर में एक ख्वाब, जागा तो सही
जिंदगी जीने का जवाब, आया तो सही
कुछ पल का हसना है, रोने से बेहतर
मरने से, यह जिंदगी सस्ती न हो जायेगी
एक अदद प्यार के सहारे, जिंदगी गुजार दूंगा
क्यूँ, रोने से जिंदगी कम थोड़े न हो जायेगी
No comments:
Post a Comment