Sunday, May 8, 2016

बस माँ का अहसास सबसे पहले था

मेरे इस जग में होने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे इस जग में आने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे रोने का मेरे हंसने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे भूँख का मेरे प्यास का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे बदलती करवटों का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे सोने का मेरे जागने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे भीगे बिछौने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे गिरने का सम्भलने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे आँखों की तलाश का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे बचपन की शरारतों का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे बेपरवाह आदतों का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मेरे तुझको छोड़ कर जाने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।
मुझे इन सबका आभास न होने का अहसास
सबसे पहले तुझको था  ।






No comments:

Post a Comment