जीवन के इस पथरीले पथ पर भांति- भांति के पत्थर है
कुछ टेड़े, कुछ मेढ़े, पत्थर कुछ बिलकुल तीखे है
आगे बढ कर चलना सीखो तुमसे कुछ उम्मीदें है
जीवन के इस पथरीले पथ पर भांति- भांति के पत्थर है
इनसे सरल इनसे कठिन नहीं इस गामी पथ पर
इनकी द्रढता देखो तुम सुनामी भी न इनके पथ पर
न पत्थर से कुछ भी समतल न पत्थर सा है महान
पत्थर ही ला देते है इस संसार में भूचाल
जीवन के इस पथरीले पथ पर भांति- भांति के पत्थर है
कुछ टेड़े, कुछ मेढ़े, पत्थर कुछ बिलकुल तीखे है
No comments:
Post a Comment